प्राइवेट ट्रेवल्स की बस से 4 लाख की अवैध शराब जब्त, ड्राईवर कंडक्टर गिरफ्तार
गोगुन्दा थाना पुलिस ने एक प्राइवेट बस से भारी मात्र में अवैध शराब जब्त की है, बस के ड्राईवर और कंडक्टर को मामले में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थाना पुलिस को मुखबिर से बस में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर नेशनल हाईवे 27 पर नाकाबंदी की गई. एक प्राइवेट बस जिसका नम्बर आरजे 27 पीसी 1616 को नाकाबंदी के दौरान रोक कर तलाशी ली गई तो कुल 17 प्लास्टिक कटटो में शराब के कुल 4080 पाउच मिले।
बस चालक प्रेमसिंह निवासी कणुजा, केलवाडा जिला राजसमन्द व परिचालक रुपसिंह निवासी नाथला, रिछेड, चारभुजा जिला राजसमन्द से शराब के बारे मे पुछताछ की गई तो कोई वैध कागजात नही होना बताया। जिस पर चालक परिचालक को गिरफतार कर अवैध शराब को जब्त किया. शराब की किमत करीब 4 लाख रूपये बताई जा रही है।