युवांश शर्मा एवं अक्षान खान का एनडीए में चयन
रेडिएंट के 2 विद्यार्थियों युवांश शर्मा एवं अक्षान खान का एनडीए की लिखित परीक्षा में चयन हुआ है जो की उदयपुर में सर्वाधिक है।
दोनो विद्यार्थी आईआईटी जेईई की तैयारी भी कर रहे है । एमडीएस के निदेषक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी ने युवांश शर्मा एवं अक्षान खान को उपरना ओढाकर एवं पौधा भेट और आगें आने वाली आईआईटी जेईई परीक्षा और एसएसबी के लिए शुभकामनाएं दी।
लिखित परीक्षा में चयनित विद्यार्थी एसएसबी देगे और डिफेंस आॅफिसर बनने के सपने की ओर कदम बढ़ाएंगे । दोनो विद्यार्थी कक्षा 10 से ही अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है । दोनो युवांश शर्मा एवं अक्षान खान एमडीएस के नियमित विद्यार्थी है। चयनित विद्यार्थियों को निदेशकों कमल पटसरिया, जंबू जैन , नितिन सोहने एवं शुभम गालव ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।