अवैध मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ के सैट गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आज टीम ने कार्यवाही करते हुए श्रीजी विहार प्लानिंग के पास, डाकनकोटडा, सलूम्बर रोड से आरोपी अब्दुल खान पिता निवासी वल्लभनगर बाईपास, गायरियो का देवरा, वल्लभनगर हाल किरायेदार धोल की पाटी, सविना, के पास से 25.00 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर(स्मैक) जब्त की गई.
आरोपी को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.