2.5 लाख की अवैध शराब ले जाते एक गिरफ्तार

 2.5 लाख की अवैध शराब ले जाते एक गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने टेम्पो में अवैध रूप से ले जाई जा रही भारी मात्र में अग्रेजी शराब जब्त कर चालाक को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब का मूल्य करीब 2.50 लाख रूपये है.

थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि टीम को अवैध शराब पारिवाहं की सूचना मिली थी जिसपर  दिनांक 26.10.2022 को अम्बेरी से ब्राहम्णो का गुडा जाने वाले रोड पर जाते हुये एक टेम्पो को रोक कार तलाशिली तो उसमे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कुल 40 कार्टून मिले.

टेम्पो चालक योगेश्वर औदिच्य पिता रमेश चन्द्रनिवासी धोलडी, सलुम्बर जिला उदयपुर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्य:- संजय शर्मा थानाधिकारी सुखेर, रोशनसिंह स.उ.नि. हेड कांस्टेबल सुनिल बिशनोई, ललित सिंह, नितेश मेनारिया, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, सुमेर राम, सुमित कुमार, गोविन्द सिंह

Related post