Digiqole Ad Digiqole Ad

हॉस्पिटल पार्किंग से बाइक चुराने का आरोपी गिरफ्तार

 हॉस्पिटल पार्किंग से बाइक चुराने का आरोपी गिरफ्तार

एम.बी हॉस्पिटल की पार्किंग से मोटरसाइकिल चुराने के मामले में हाथीपोल पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार 12 नवम्बर 2021 को प्रार्थी शम्भू सिंह तंवर निवासी बड़ी सादड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह अपने बीमार परिजन से मिलने अस्पताल आया था, पार्किंग में बाइक खड़ी कर अंदर गया और जब लौटा तो बाइक नहीं थी. जिसपर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस ने इस मामले में 13 नवम्बर को एक अभियुक्त आकाश सालवी को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ में चुराई हुई बाइक कैलाश मेघवाल उर्फ़ कान्हा निवासी देलवाड़ा राजसमन्द हाल ए ब्लाक दक्षिण विस्तार योजना बलिचा गोवर्धन विलास से 2000रु में खरीदना बताई. कैलाश मेघवाल, आकाश सालवी की माँ का दूसरा पति है.

हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल द्वारा घठित टीम अभियुक्त की तलाश करती रही परन्तु हर बार वह बच निकलता. पेशे से ट्रक ड्राईवर होने की वजह से वह ट्रक लेकर दिल्ली, मुंबई, पूना आदि जगह निकल पुलिस से बचता रहता.

थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाश उदयपुर पहुँच अपनी पत्नी के बलिचा स्थित निवास पर रुकेगा जिसपर पुलिस टीम ने दबिश दे कैलाश को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने हॉस्पिटल पार्किंग से बाइक चुराना स्वीकारा. पुलिस आगे के अनुसन्धान के लिए न्यायालय से रिमांड लेने की कार्यवाही करेगी. अभियुक्त द्वारा पूर्व में की गई वाहन चोरी की और भी वारदाते सामने आ सकती है.

पुलिस टीम: थानाधिकारी गोपाल चंदेल, हेड कांस्टेबल शिवराम सिंह, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, बबलू मीणा

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *