बकरिया चराने गई महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने जगंल में बकरिया चराने गई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए वारदात में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि दिनांक 8 नवम्बर को रानी रोड पर एक चर्च के सामने स्थित जंगल में बकरिया चराने गई 40 वर्षीय महिला काली बाई पत्नी भूरीलाल गमेती निवासी सज्जन नगर कच्ची बस्ती का शव झाड़ियों में मिला था. घटना की रिपोर्ट मृतका के भाई ने दर्ज करवाई थी.
थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि महिला काली बाई हर रोज़ की तरह घटना वाले दिन भी अपनी बकरियों को जंगल में चराने ले गई थी पर शाम को जब बकरिया घर लौट आई और काली बाई नहीं आई तो परिजन गबरा गए और जंगल में ढूढने चले गए जहाँ एक जगह काली बाई का सामान और उसकी कुछ दूरी पर झाड़ियों में शव पड़ा मिला.
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को तलाशने के लिए 5 टीमे गठित गई, करीब तीन किमी के दायरे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। पूर्व में चालान शुदा अपराधियो से पूछताछ की गई। घटनास्थल पर जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सन्दिध आता नजर आया था जिसे पुलिस तलाश कार रही थी.
11 नवम्बर को प्रातः हाथीपोल चौराहे पर खडे मजदूरो के सीसीटीवी फुटेज में वही संदिध व्यक्ति खडा नजर आया जिस डिटेन कर थाने लाये। जिस मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अमरा उर्फ किशन पिता टीकाराम गमेती निवासी गुन्दाली थाना सायरा बताया. वह दिहाडी मजदूरी करता है.
पूछताछ में उसने बताया कि वह मृतका काली बाई से मजदूरी के दौहरान करीब दो साल पहले सम्पर्कं आया था और उनके बीच नाते आने को लेकर बातचीत हुई थी। जिस पर आरोपी द्वारा अपनी मजदूरी के पैसे भी समय समय पर मृतका को देना बताया है। मृतका तथा आरोपी दोनो के पास मोबाईल फोन नही होने तथा मृतका द्वारा मजदूरी के लिये नही आने पर काफी समय से दोनो सम्पर्क में नही थे।
घटना के दिन आरोपी मस्तान दरगाह की तरफ जा रहा था कि उसे काली बाई बकरिया लेकर जाती नजर आई. सुनसान जगह पहुंचने पर आरोपी ने मृतका के पास जाकर बात करना चाहा पर दोनो के बीच झगडा होगाया जिसमे आरोपी ने काली बाई की हत्या कर दी ।
इस वारदात के खुलासे में विशेष भूमिका कांस्टेबल कपिल कुमार की रही जिन्होंने आसूचना और तकनीकी तरीको से घटना के सम्बधं में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर मुल्जिम को डिटेन किया ।