खांजीपीर में फायरिंग करने वाली गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार
सूरजपोल थाना पुलिस ने रविवार 6 नवम्बर को खांजीपीर क्षेत्र में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, हालाँकि हमले में लिप्त मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है.
थानाधिकारी दलपत सिंह राठोड ने बताया कि प्रार्थी नासिर ने अभियुक्त गुल बहादुर सराडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह उसके साथियों के साथ नासिर के घर में घुस कर मारपीट की, विरोध करने पर नासिर के पैरो में तीन गोलियां मारी जिससे वह गंभीर घायल हो गया. अभियुक्त गुल बहादुर हिस्ट्रीशीटर सज्जाद सराडी का भाई है.
हमले में लिप्त एक बदमाश सलमान खान उर्फ भिण्डी उर्फ राज निवास्सी गोसिया काॅलोनी, किशनपोल, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।