युवक-युवती की दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, पुजारी गिरफ्तार
गोगुन्दा थाना पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व युवक-युवती की दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र के केलाबावड़ी मजवाद जंगलो में एक युवक एवं युवती के निर्वस्त्र शव मिले थे, जिसके बाद हॉनर किलिंग की आशंका जताई जा रही थी.
कुंदन कांवरिया एडिशनल एसपी (मुख्यालय) ने बताया कि दोनों युवक युवती की हत्या के आरोप में एक पुजारी भालेश कुमार जोशी को गिरफ्तार किया है. आरोपी इच्छा पूर्ण शेष नाग बावजी मंदिर, भादवी गुडा में पुजारी है दोनों मृतक राहुल सिंह मीणा निवासी पलोदडा जावर माइंस और महिला सोनू कुंवर निवासी मदार को पहले से जानता था.
आरोपी से आपसी अनबन होने के बाद उसने दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हत्या कर दी.
खबर विस्तार से
क्या था मामला
मजावद के जंगलो से युवक राहुल सिंह मीणा और युवती सोनू कुंवर के निर्वस्त्र शव मिले थे, जिनके गुप्तांगो पर भी चोटे थी. मृतक विवाहित था और पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक था, जबकि युवती का तलाक कार्यवाही चल रही थी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्यो को जुटाया और अनुसनधान शुरू किया.
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों सहित करीब 200 लोगो से पूछताछ की गई, घटनास्थल पर मृतका के बडगांव स्थित किराये के मकान से गोगुन्दा होकर आने वाले और दूसरा उभेश्वरजी होकर आने वाले सम्पूर्ण रास्तो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पुजारी की गिरफ्तारी
पुलिस जांच के दौरान शक 52 वर्षीय पुजारी भालेश कुमार निवासी पादरडी बड़ी(सागवाडा) हाल सुखाडिया नगर यूनिवर्सिटी रोड प्रतापनगर पर गया जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी पुजारी तंत्र मन्त्र करता था और कुछ वर्षो पूर्व मृतका सोनू कुंवर के परिवार से संपर्क में आया, क्यूंकि सोनू के वैवाहिक जीवन में परेशानी थी तो वह पुजारी से ताबीज़ लेती थी.
इसी तरह दूसरी ओर मृतक राहुल मीणा का परिवार भी पुजारी का भक्त था और अक्सर उसी मंदिर में आता जाता रहता था, इसी तरह दोनों राहुल एवं सोनू वहीँ संपर्क में आये. जिसके बाद राहुल मीणा का अपनी पत्नी से झगडा शुरू होगया, इसी परेशानी को लेकर उसके परिजनो ने पुजारी से कहा कि राहुल को समझाईश करें. पर जब पुजारी ने राहुल और सोनू को समझाया तो दोनों ने नाराज़ होकर पुजारी को बदनाम करने लगे.
अपने भक्तो में अपना नाम ख़राब होने के डर के करण पुजारी ने दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
कैसे की हत्या
आरोपी ने दोनों को 15 नवम्बर की शाम सुखाडिया सर्किल पर दोनो को आखिरी बार मिलवाने का कह कर बुलाया, फिर मृतका को बाइक पर बैठा उभेश्वर जी रोड ले गया जहाँ घटनास्थल पर दोनों को आखिरी बार सम्बन्ध बनाने का कहा, वह खुद थोडा साइड में हो गया और जब दोनों सम्बन्ध बनाने लगे तो दोनों के ऊपर फेविक्विक की बोतल डाल दी और चाकू और पत्थर से दोनों की निर्मम हत्या कर दी.
50 फेविक्विक पहले से खरीद लिए थे.
तंत्र और ताबीज़ बनाने के लिए पुजारी फेविक्विक का इस्तेमाल करता था तो उसने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से 50 फेविक्विक खरीद लिए थे.
हत्या के बाद आरोपी वहां से निकल बूंदी की तरफ किसी भक्त के यहाँ निकल गया.
पुलिस टीम: योगेन्द्र कुमार थानादिकारी गोगुन्दा, श्यामसिंह थानादिकारी नाई, मुकेस कुमार थानाधिकारी बेकरिया, देवीलाल उ नि, हर्षराज सिंह उ नि, नन्दलाल स उ नि, हेड कांस्टेबल विजेश कुमार, कांस्टेबल नंदकिशोर गुर्जर,परमार सेनी, नरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश, गोविंद सिंह, शिव सिंह, कृष्ण बलदेव, राम स्वरूप, अंकित सिंह, ओम प्रकाश, परदीप कुमार, सवाई सिंह, लोकेश कुमार (साइबर सेल)
विशेष भूमिका नन्दकिशोर (थाना गोगुन्दा )