Digiqole Ad Digiqole Ad

महिला से सोने के आभुषण व नगदी की ठगी करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

 महिला से सोने के आभुषण व नगदी की ठगी करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

तंत्र विद्या से बीमारी को ठीक करने का झांसा दे सोने के जेवरात और नकदी की ठगी करने के मामले में सुखेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बेदला निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह लम्बे समय से बीमार है इसी वजह से उसका बेटा एक तांत्रिक जिसका नाम रामलाल मीणा है को इस विश्वास पर घर लाया कि वह उसकी माँ का इलाज कर देगा. तांत्रिक ने उन्हें घर में पड़े सभी सोने के आभूषण और नकदी की पोटली बना माता जी के स्थान के सामने रखने की बात कही.

रिपोर्ट में प्रार्थी महिला ने बताया कि उसके बेटे ने विश्वास कर अपना सारा आभूषण एवं नकदी तांत्रिक को दे दी, उसने माता के सामने वह पोटली रख दी साथ में एक और पोटली भी थी, तंत्र विद्या खत्म करने के बाद एक पोटली दे कर कहा कि यह कल खोलना, अभी खोल दी तो तंत्र विद्या फेल हो जाएगी.

जब दूसरे दिन पोटली खोली तो उसमे आभूषण की जगह कंकड़ और कचरा मिला.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये अशोक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर उदयपुर एंव जितेन्द्र्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सुखेर के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त रामलाल को डिटेन कर पुछताछ की गई तो अभियुक्त ने घटना करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को गिरफतार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम: सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड, हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, राजेश कुमार, साईबर सैल के प्रभारी गजराज, लोकेश रायकवाल, साईबर सैल।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *