अनुपस्थित चल रहे 3 चिकित्सकों की सेवाए समाप्त

 अनुपस्थित चल रहे 3 चिकित्सकों की सेवाए समाप्त

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु यूटीबी पर लगाए गए चिकित्सकों को सेवा से अनुपस्थित रहना भारी पड़ा। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने आदेश जारी कर लंबे समय से बिना कारण बताए अनुपस्थित चल रहे 3 चिकित्सकों की सेवाए समाप्त कर दी।

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की पीएचसी मामेर कोटड़ा पर यूटीबी डॉ रणधीर सिंह चाहर 10 मार्च 2022 से, पीएचसी झल्लारा पर यूटीबी डॉ आकाश विजय 21 मार्च 2022 से एवम् पीएचसी जावद सराडा पर यूटीबी डॉ मुकेश असारी 31 दिसंबर 2021 से अनुपस्थित चल रहे थे।

संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बार बार सूचित किए जाने पर भी अपनी उपस्थिति कार्यस्थल पर नहीं दी जिस पर कारवाई करते हुए आज इनकी सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए है।

डॉ खराड़ी ने कहा की कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वो चिकित्सक हो या अन्य कोई कार्मिक। उन्होंने सभी बीसीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा की कोई भी कार्मिक यदि बिना अवकाश स्वीकृत कराए सेवा से अनुपस्थित रहता है तो इसकी सूचना तुरंत सीएमएचओ कार्यालय को दे।

Related post