उदयपुर में 28 व 29 मई को होगा विशाल किसान मेला
जिले के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को उन्नत कृषि प्रविधियों से रूबरू करवाने और उन्हें बदलते दौर के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक नवाचार के रूप में दो दिवसीय जिला स्तरीय विशाल किसान मेला 28 व 29 मई को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
कलक्टर मीणा ने बताया कि इस मेले में जिलेभर के प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया जाएगा और इसमें जिलेभर के 20 ब्लॉक्स से लगभग 2 हजार किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पहले दिन प्रशिक्षण कार्यशाला जैसा होगा जिसमें कृषि विषय विशेषज्ञों के साथ विशेष संवाद स्थापित किया जाएगा।
इस संवाद में विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर वार्ताओं के माध्यम से उन्नत कृषि प्रविधियों के साथ कृषि जगत की समस्याओं पर मंथन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें किसानों को कृषि की नवीनतम और आयजनक प्रविधियों यथा मशरूम उत्पादन, जैविक खेती, उद्यानिकी के साथ सिंचाई की पद्धतियों आदि संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इसी प्रकार दूसरा दिन एक्सपोज़र विजिट के नाम रहेगा। इस दौरान किसानों को कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, उन्नत फार्म्स की सैर करवाते हुए उन्नत किसानों व कृषि वैज्ञानिकों से भी संवाद का मौका दिया जाएगा। कलक्टर ने दो दिवसीय इस आयोजन दौरान किसानों के प्रशिक्षण, आवास, भोजन, भ्रमण इत्यादि की व्यवस्थाओं के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं।