राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने नारी निकेतन का किया निरीक्षण
उदयपुर, 28 अप्रेल। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने गुरुवार को चित्रकूट नगर स्थित नारी निकेतन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयोग की सदस्य सचिव अल्पा चौधरी, रजिस्ट्रार अजय शुक्ला व आरपीएस सत्येंद्र पाल सिंह भी उनके साथ थे।
निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं एवं महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं को देखकर आयोग अध्यक्ष ने संतोष जताया और कहा कि यहां आने वाली हर जरूरतमंद महिला को संबल के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ एवं सहायता प्रदान की जाए। आयोग अध्यक्ष ने वहां महिलाओं से चर्चा करते हुए वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा।
इस दौरान बिहार की एक महिला ने स्वयं को घर भेजने की गुहार की। इस पर आयोग अध्यक्ष ने निकेतन प्रबंधन को पूरा प्रकरण बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को इन महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोड़ने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी, बाल अधिकारिता विभाग की अधिकारी मीना शर्मा, नारी निकेतन अधीक्षक वीना मेहरचंदानी आदि उपस्थित रहे।