नॉर्थ जोन एंप्लाइज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घठित
नॉर्थ जोन एंप्लाइज एसोसिएशन उदयपुर मंडल का 12वां त्रैवार्षिक मंडल सम्मेलन होटल पारस महल में दिनांक 30/10/2022 को संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉमरेड आर. सी शर्मा, महासचिव कॉमरेड नवीन चंद एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर हेमेंद्र चंडालिया ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ. एम.एल सियाल द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में एल आई सी वरिष्ठ मंडल प्रबंधक संजय कुमार द्वारा सम्मानित अतिथि के तौर पर शिरकत की और सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाये दी ।
कार्यक्रम में AIIPA के कॉमरेड एस.एस नंदवानी, बैंक फेडरेशन के महासचिव कॉमरेड पी.एस खींची, सीटू के जिलाअध्यक्ष राजेश सिंघवी जी एवं अन्य आमंत्रित अतिथियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आज की वैश्विक परिस्थितियों एवं देश की धरोहर सरकारी उपक्रमों पर हो रहे कुठाराघात पर अपनी चिंता व्यक्त करी । सभी द्वारा एल आई सी के निजीकरण पर अपनी तीक्षण प्रतिक्रिया देते हुए कड़ा विरोध जताया और आने वाली अन्य पंजीकरण की नीतियों पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सभी शाखाओं से कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष कॉ. महेश बदलानी, मंडल सचिव कॉ. अनूप जैन मंडल उपाध्यक्ष कॉ. दिनेश भारती एवं कॉ. आर. एन. डाड, मंडल सह सचिव कॉ. एस.एन शर्मा, कॉ. हेमंत सिंह, कॉ. वरुण मेहता, कोषाध्यक्ष कॉ. शाहिद हुसैन कार्यालय सचिव कॉ. एम. एल. सालवी, ऑडिटर कॉ. नीरूपाल चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया ।