एनसीसीः रैंक सेरेमनी का आयोजन
आॅफिसर ट्रेनिंग एकेडमी कामटी (नागपुर) से 2 मई 2022 से 15 जून 2022 तक 45 दिनों के प्रषिक्षण के उपरांत 2 राज आर एन वी रेजिमेंट एनसीसी नवानिया, उदयपुर के कार्यालय परिसर में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया।
यूनिट के कमांडिंग आॅफीसर कर्नल ई. एन. मनोज व नायब सूबेदार अधल लक्षमेया द्वारा रैंक से सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के ।छव् मनोज कुमार आमेटा को रैंक पहनाकर कमीषन प्रदान किया गया।