स्केट डांस और बॉक्सिंग के विजेता खिलाडियों का सम्मान

 स्केट डांस और बॉक्सिंग के विजेता खिलाडियों का सम्मान

उदयपुर शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्रा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल की तीन छात्राओं ने ऐशियन स्केट्स डांस प्रतियोगिता में भारत और सीपीएस का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न श्रेणियों में पदक जीतकर देश और स्कूल का नाम रोशन किया।

वल्र्ड डांस स्केट्स स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा नेपाल में 30 मई से 02 जून तक ऐशियाई स्केट्स नृत्य श्रेणी का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की मुक्ता कराडिया ने 2 स्वर्ण पदक जीते। पारंपरिक और पश्चिमी नृत्य श्रेणी में कृष्णा कंवर (पूर्व सीपियन) ने संगीत योग और आधुनिक नृत्य में 2 स्वर्ण पदक जीते।

कक्षा दसवीं की पाखी कंवर गहलोत को भी 18 जून से 20 जून तक चुरु में आयोजित राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग चैंपयनशिप में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।

पाखी कंवर गहलोत को इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रुप में चुना गया।

विद्यालय की चेयरपर्सन -अलका शर्मा तथा प्राचार्या – पूनम राठौड़ ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए छात्राओं के साथ कोच मनजीत सिंह गहलोत को सम्मानित किया और बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी।

Related post