उदयपुर में बॉक्सिंग के सबसे हीट एवं फीट प्रषिक्षक है नरपत सिंह चुण्डावत

 उदयपुर में बॉक्सिंग के सबसे हीट एवं फीट प्रषिक्षक है नरपत सिंह चुण्डावत

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि उदयपुर मे महाराणा प्रताप खेलगाॅव एवं हेमराज राश्ट्रीय व्यायामशाला केन्द्र पर राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् के वरिष्ट बाक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत द्वारा उदयपुर जिले के बालक एवं बालिका खिलाडियो को जिलास्तर, राज्य स्तर, राश्ट्रीय स्तर एव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रहे है।

चुण्डावत प्रात एवं साय तीन-तीन घण्टे स्वय खिलाडियो के साथ जी-जानसे लगे रहते है। साथ ही खिलाडियो पर स्वय एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् द्वारा उपलब्ध खेल साम्रगी के अलावा खिलाडियो को खेल साम्रगी, स्पोटर्स कीट, अल्पाहार उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे कि खिलाडियो का मुक्केबाजी खेल के प्रति काफि रूझान बढा है। प्रातः एवं सायः नरपत सिंह चुण्डावत द्वारा 80-90 खिलाडियो को प्रषिक्षित किया जाताहै।

राजस्थान बाक्सिग संघ द्वारा के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड ने बताया कि पूर्व में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् द्वारा बाक्सिंग रिंग उपलब्ध करवायी गयी थी लेकिन वर्तमान खेलगांव में एक बाक्सिंग रिंग है। जहाॅ पर प्रषिक्षण कार्य इनके द्वारा किया जाता है। साथ ही राठौड ने बताया की हेमराज राश्ट्रीय व्यायामशाळा केन्द्र पर एक बाक्सिंग रिंग मय षेड खेल विभाग या जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है तो और प्रतिभाए निखारकर सामने आएगी।

साथ ही अध्यक्ष,पदम श्री अर्जुन अवार्डी कृष्णा पूनिया, व मुख्य खेल अधिकारी विरेन्द्र पूनिया, राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद एव जिला कलक्टर द्वारा चुण्डावत की सहारना की गयी।

नरपत भारतीय चुच बाॅक्सिंग टीम के कोच रह चुके है। भारतीय टीम के कोच रह चुके है। भारतीय टीम में उनसे प्रशिक्षित बाॅक्सर ओलम्पिक व ओलम्पिक क्वालीफायर रहे है।नरपत ने अंतर्राष्ट्रीय बाक्सिंग संघ के (ईबा, स्विजरलैण्ड) के स्टार वन प्रषिक्षक है । चुण्डावत प्रषिक्षण में उदयपुर के बाॅक्र्सस ने जिला, राज्य, राश्ट्रीय व अन्र्तराश्ट्रीय स्तर पर अब 2 हजार से अधिक पदक प्राप्त कर लिए है। नरपत ने उदयपुर से जानी मानी अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज झलक तोमर, आमिल अली, प्रवीण पानेरी, अमित ष्योरण, दीपेष शर्मा वरूण श्रीमाली, चेतन सिंह पवार, हेमन्त चैबीसा, सुरज सोनी, हर्श पुरोहित, संजय औदिच्य, गरिमा सिरोया, विक्रम सिंह, नमन शर्मा, शरद बनावत, समर फतह सिंह, सौरभ पानेरी, पवनजीत सिंह भाटी, अकमल अली, अभिमन्यु सौनी, लक्ष्यराज चैहान, क्रिस्टिना, नंदिनी तोमर, प्रियदर्षी सिंह, सुमित वैश्णव, ताश्री मेनारिया, हिमांषु पालीवाल, विजय घारू, जोसुआ राणा,जैसे कई अन्तर्राश्टीय एवं राश्ट्रीय मुक्केबाज तैयार किए है। जिन्होने देषभर में धुम मचाई है।

नरपत सिंह सबसे फिट प्रषिक्षक इसलिए है व ेअपने खिलाडियो के साथ स्वय टेªनिग करते है व अपने खिलाडियो जितनी ही मेहनत करत है।

Related post