कुएं में मिला लापता युवक का शव
सुखेर थाना क्षेत्र में एक कुँए से युवक का शव मिला है, युवक जिसकी पहचान किशन गमेती हुई है. वह करीब 14-15 दिनों से लापता था. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे पुलिस थाना सुखेर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव कुएं में तैर रहा है जिसके बाद नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के उप नियंत्रक नरेश बुनकर के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ सहायक धनेंद्र कश्यप एवं फायरमैन जगदीश सिंह के नेत्रत्व में तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.
1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. टीम में गोताखोर विजय नकवाल, महिपाल सिंह पवार, रेस्क्यूअर भवानी शंकर, प्रकाश राठौड़, प्रवीण धाभाई, मुकेश सेन एवं वाहन चालक कैलाश मेनारिया मौजूद रहे. पूरे घटनाक्रम में मुकेश सेन की अहम भूमिका रही.
जानकारी के अनुसार मृतक किशन पुत्र शंकर लाल गमेती निवासी बलीचा उम्र करीब 33 वर्ष 14 तारीख से लापता था एवं उसकी गुमशुदगी की रिपोर्गोट वर्धन विलास में दर्ज है.