द स्टडी स्कूल में स्पिक मैके संस्थान द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति


दिनांक 25 अप्रैल, शुकृवार को द स्टडी विद्यालय, बड़ी में स्पिक मैके संस्थान की कलाकार डॉ. अनवेषा महंता द्वारा आसाम का सत्रिय नृत्य प्रस्तुत किया गया। डॉक्टर महंता राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत स्पिक मैके संस्थान की टीम तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अविषेक मजूमदार के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस कार्यक्रम में छात्रों ने भी समूह में सत्रिय नृत्य की कला सीख कर डॉ. महन्ता के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह राठौड़ व उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय के प्राधानाचार्य
अविशेक मजूमदार ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में कला के प्रति सम्मान तथा कुछ नया सीखने की प्रेरणा उत्पन्न होती है।