खुशियों की दुकान पर मुफ्त में मिलेंगी वस्तुएं- उदयपुर नगर निगम की पहल

 खुशियों की दुकान पर मुफ्त में मिलेंगी वस्तुएं- उदयपुर नगर निगम की पहल

समाज के वंचित वर्ग को ज़रूरत का सामान निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए उदयपुर नगर निगम द्वारा “खुशियों की दुकान” का शुभारम्भ आज गोवर्धन विलास स्थित आश्रय स्थल पर उपमहापौर पारस सिंघवी द्वारा किया गया.इस ख़ास स्टोर पर कपड़े, खिलौने, बर्तन, स्टेशनरी एवं अन्य उपलब्ध वस्तुएं मुफ्त दिए जायेंगे.

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि पंचवटी में चल रहे क्लॉथ बैंक के तर्ज पर ही निगम द्वारा संचालित किए जा रहे सभी आश्रय स्थलों में स्टोर स्थापित करने को लेकर निर्णय किया गया था.

सिंघवी ने बताया कि इस स्टोर में शहरवासियों द्वारा दी जाने वाली अनुपयोगी वस्तुओं को रखा जाएगा एवं जरूरतमंद लोगों को यह वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

शहरवासियों के रुझान एवं को देखते हुए निगम यही कार्य उदयपुर शहर के अन्य सभी आश्रय स्थलों पर भी शुरू करेगा। इन्हीं आश्रय स्थलों पर प्रतिदिन दैनिक मजदूरी करने वाले कई मजदूर रात्रि विश्राम करने आते हैं.

सर्दियों में कई बार उनके तन पर गर्म कपड़े भी नहीं रहते हैं इन खुशियों की दुकान के माध्यम से वंचित वर्गों को उनकी आवश्यकता अनुसार वस्तुएं उपलब्ध हो जाएगी.

महापौर, उपमहापौर ने अपील में शहर वासियों से कहा है कि आपके घर में जो भी अनुपयोगी वस्तु जैसे गर्म कपड़े, पहनने लायक कपड़े, स्टेशनरी सामान, खिलौने, जूते, किसी भी प्रकार के बर्तन जिनका पुनः उपयोग किया जा सके ऐसी सभी वस्तुएं अपने घर के नजदीकी आश्रय स्थल पर देने का कष्ट करें. आपकी यह अनुपयोगी वस्तुएं किसी वंचित वर्ग के लिए वरदान साबित हो सकती है इसलिए इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोग सहयोग करें।

Related post