डॉ अक्षय सिंघी बने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित “योग स्वयंसेवक”
शहर के सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ अक्षय सिंघी ने योगा सर्टिफिकेशन बोर्ड के योग स्वयंसेवक की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की. जिसके बाद आयुष मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा उन्हें योग स्वयंसेवक से प्रमाणित किया गया. ज्ञातव्य है कि डॉ अक्षय पिछले वर्ष कोविड 19 से संक्रमित होने के पश्चात लगभग एक महीने तक ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते रहे.
अस्पताल से सुरक्षित लौट आने के बाद भी उनका हृदय मात्र 30% ही काम कर रहा था. लेकिन 30% काम कर रहे हृदय के साथ भी डॉ अक्षय ने योग के रास्ते को अपनाया.
डॉ सिंघी ने बताया कि नित्य ना केवल योग करने लगे बल्कि योग का गहराई से अध्ययन भी करने लगे। धीरे धीरे योग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा एवम् अब एक बेहतर ज़िन्दगी जी रहे है.
तभी उन्होंने निश्चय किया कि अब योग के माध्यम से वे रोगियों की सेवा करेंगे। जिसके बाद उन्होंने वाईसीबी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर योग स्वयंसेवक का प्रमाण पत्र हासिल किया।