महिला से मोबाइल व पर्स छीनने वाले 2 उच्चक्के पकडे, और वारदाते खुलने की सम्भावना

 महिला से मोबाइल व पर्स छीनने वाले 2 उच्चक्के पकडे, और वारदाते खुलने की सम्भावना

प्रतापनगर थाना पुलिस ने राह चलती एक महिला के हाथ से बैग व् मोबाइल छीन कर भागने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों से शहर मे हुई चैन स्नैचिंग एंव लूट की ओर भी वारदाते खुलने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने पति के साथ पैदल जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवको ने महीला के हाथ से पर्स व मोबाइल छीन लिया. घटना की जानकारी सम्बंधित थाना पुलिस को दी गयी.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देशानुसार गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजीव जोषी पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पुर्व के सुपरविजन में विवेक सिंह थानाधिकारी प्रतापनगर के निर्देषन में टीम बना कर आरोपियों की तलाश की गयी.

पहले पुलिस को किया गुमराह, फिर कबूला जुर्म

पुलिस को अषोक उर्फ रघु ओड (26) पुत्र राजु ओड निवासी ओड बस्ती मल्लातलाई थाना अंबामाता एंव जफर हुसैन (26) पुत्र अब्दुल कयुम निवासी अहमद काॅलोनी मल्लातलाई थाना अंबामाता की गतिविधियों संदिग्ध होने से दोनो की निगरानी कर दोनो को डिटेन कर पूछताछ की गई, प्रारंभिक पूछताछ मे दोनों ने पुलिस को गुमराह किया, सख्ती से पूछताछ में अभियुक्तों ने वारदात करना स्वीकारा, दोनो अभियुक्तों से वारदात मे प्रयुक्त माटर साईकिल एंव पीडिता का मोबाईल फोन बरामद किया गया।

भुवाना और सहेलियों की बाड़ी रोड पर भी की वारदाते

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से छीने गए मोबाइल के अलावा भी दो सैमसंग कंपनी के मोबाईल फोन बरामद हुये, बरामद हुए मोबाईल फोन के बारे मे पूछने पर दोनो द्वारा सहेलियों की बाडी रोड एंव भुवाणा क्षेत्र से राह चलते लोगो से छीनना बताया.

पुलिस ने बताया कि दोनो अभियुक्तों से शहर मे हुई चैन स्नैचिंग एंव लूट की ओर भी वारदाते खुलने की संभावना है।

टीमः- विवेकसिंह पु.नि., मांगी लाल उ.नि., उमेश कुमार कानि., हरिकिषन कानि व श्री नंद किषोर कानि

Related post