एमएलएसयू और गिट्स के मध्य हुआ करार 

 एमएलएसयू और गिट्स के मध्य हुआ करार 

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक के मध्य दिनांक 24 फरवरी, 2023 को एमओयू साइन हुआ, जिसमें दोनों संस्थान आपस में अकादमिक सहयोग करेंगे.

सुविवि की तरफ से भू -विज्ञान विभाग और गिट्स की तरफ से तकनीकी विभाग नोडल विभागों की तरह काम करेंगे. इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान भू-विज्ञान, तकनीकी अभियांत्रिकी, पर्यावरण विज्ञान, पर्यावरण तकनीकी, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान के क्षेत्रों में अनेक प्रकार के आपसी सहयोग से अध्ययन और शोध करेंगे.

इन अध्ययनों की शुरुआत भू-विज्ञान, भू- तकनीकी विज्ञान, भू-पर्यावरण विज्ञान एवं भू- जल विज्ञान से जुड़ी वैज्ञानिक शाखाओं  द्वारा किया जाएगा. दोनों संस्थानों के संकाय सदस्य, शोध छात्र, तकनीकी छात्र एवं एमएससी स्टूडेंट्स एक दूसरे के संसाधनों का उपयोग कर अध्ययनों को गुणवत्ता प्रदान करेंगे. यह एमओयू शुरुआत में 3 वर्षों के लिए किया जा रहा है, जिसे परिणामों  के आकलन के आधार पर आगे और बढ़ाया जा सकेगा.

एमओयू के हस्ताक्षर के दौरान सुविवि के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी, गिट्स डायरेक्टर डॉ. एन. एस. राठौड़, भू- विज्ञान से विभागाध्यक्ष डॉ. रितेश पुरोहित एवं संकाय सदस्य डॉ.माया चौधरी तथा  डॉ. अरविन्द पेमावत, अध्यक्ष करियर डेवलमेंट सेंटर,गिट्स और संकाय सदस्य डॉ. संगीता चौधरी उपस्थित रहे.

Related post