राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने पर कलक्टर का जिले के खिलाडि़यों ने किया अभिनंदन
उदयपुर 24 फरवरी। माननीय राज्यपाल द्वारा जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को हाल ही में धन्यवाद बैज से सम्मानित किए जाने पर जिले के खिलाडि़यों एवं खेल विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा कलक्टर का उपरणा ओढा कर एवं बुके भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान कलक्टर ने भी खिलाडि़यों से जिले में खेल सुविधाओं को लेकर बात की।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि खिलाडि़यों ने जिले में अभूतपूर्व खेल विस्तार गतिविधियों को लेकर कलक्टर का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आज तक किसी कलक्टर ने इस तरह जिले में खेल विकास के कार्य नहीं किए।
कलक्टर ने भी खिलाडि़यों से कहा कि निरंतर प्रैक्टिस करते रहें एवं पदक जीत कर अपने शहर, राज्य एवं देश का नाम रोशन करते रहें।
इस मौके पर कलक्टर ने सब जूनियर नेशनल जूडो चौंपियनशिप 30 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज तथा सब जूनियर स्कूल स्टेट जूडो चौंपियनशिप 30 किलो वर्ग में ब्रोंज जीतने पर लक्ष्यराज सिंह चौहान एवं नेशनल खेलो इंडिया वूमेन लीग 78 किलो वर्ग में ब्रोंज तथा वेस्ट जोन खेलो इंडिया वूमेन लीग 78 किलो वर्ग में गोल्ड जीतने पर गरिमा चौहान को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं उत्साहवर्धन किया।