त्यौहारों को लेकर प्रशासन और सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित

 त्यौहारों को लेकर प्रशासन और सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित

शांतिपूर्ण ढंग से हो आगामी त्यौहारों का आयोजन: कलेक्टर
उदयपुर 24 फरवरी। आगामी दिनों में आने वाले विभिन्न पर्व-त्यौहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के मध्यनज़र सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में शुक्रवार सायं जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में होलिका दहन, धुलन्डी, शब-ए-बारात, चेटीचन्ड, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, सेन जयंती, जमातुलविदा, परशुराम जयंती एवं ईदउलफितर को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति सदस्यों से विभिन्न सुझाव लिए गए। बैठक में एसपी विकास शर्मा, एडीएम (शहर) प्रभा गौतम, एएसपी चंद्रशील ठाकुर सहित पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उदयपुरवासियों के सहयोग से माहौल खुशहाल: कलेक्टर

बैठक में जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने कहा कि उदयपुरवासियों के सहयोग से पूर्व के सभी त्यौहारों का शांतिपूर्ण आयोजन हुआ है, उदयपुर निरंतर प्रगति की ओर तथा पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जब-जब प्रशासन को जरूरत हुई तब-तब उदयपुर के लोग प्रशासन के साथ खड़े रहे। कलेक्टर ने कहा कि शांति समिति के सदस्य सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले संदेशों पर भी ध्यान रखे और कोई भी आपत्तिजनक संदेश दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहार हर्षोल्लास के लिए होते हैं, ऐसे में हमें सांप्रदायिक सौहार्द्र की भावना से इन त्यौहारों को खुशी से और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।  

एसपी ने निरंतर सहयोग मिलने पर सीएलजी सदस्यों का जताया आभार

एसपी विकास शर्मा ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों का निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप और हम मिलजुल कर काम करें तो अनहोनी को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले आपराधिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस पहले भी कार्रवाई करती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान एसपी ने सदस्यों से सुझाव लिए और उचित समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में सभी सदस्यों ने एसपी का पुलिस की उत्कृष्ट कार्यशैली हेतु आभार प्रकट किया। सभी सदस्यों ने पुलिस-प्रशासन को आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएंगे।

Related post