25-26 फरवरी को 1 लाख रीट अभ्यार्थी आयंगे उदयपुर: शहर में बदलेगी यातायात व्यवस्था  

 25-26 फरवरी को 1 लाख रीट अभ्यार्थी आयंगे उदयपुर: शहर में बदलेगी यातायात व्यवस्था  

उदयपुर में 25-26 फरवरी को रीट (प्राथमिक (लेवल 1) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल 2) विधालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022) होने जा रही है जिसमे करीब 1 लाख परिक्षार्थियो एवं उन्के परिजनों की आने की सम्भावना है, शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के उद्देश्य से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि कुल 113 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रखने की अनिवार्यता को देखते हुये देहलीगेट पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से परिवर्तित रहेगी।

1. बापू बाजार की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा नही जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अष्विनी बाजार एवं कोर्ट चैराहा की तरफ जावेगा ।

2. सुरजपोल टाउन हाॅल लिंक रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा नहीं जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अष्विनी बाजार कोर्ट चैराया चेतक की तरफ जा सकेगे।

3. धानमण्डी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक यातायात कार्यालय के दाहिनी साईड की तरफ एस.एम. बी. बिल्ड मार्ट सोल्यूषन के सामने से देहली गेट चैराया से राउण्ड कर जा सकेगा।

4. उदियापोल पर पुलिस लाईन की तरफ से आने वाले यातायात को सरस डेयरी के केबिन के पास से मुडाकर रेलवे स्टेषन की तरफ भेजा जायेगा। 

5. जयपुर,अजमेर,भीलवाडा ,चितौडगढ ,कोटा ,प्रतापगढ, नीमच मन्दसौर से आने वाली सभी बसों का रूट प्रतापनगर से ठोकर चैराया ,सेवाश्रम चैराया जडाव नर्सरी सब्सिटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें रेतीस्टेण्ड से पारस चैराया से उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी।

6. जयपुर,अजमेर,भीलवाडा ,चितौडगढ ,कोटा ,प्रतापगढ, नीमच,मन्दसौर ,की रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चैेराया, रेतीस्टेण्ड हाडीरानी चैराया,झडाव नर्सरी,एकलिंगपुरा चैराया, प्रतापनगर चौराहा होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चैराया,जडाव नर्सरी,एकलिंगपुरा चैराया,प्रतापनगर चैराया होते हुये रहेगा।

7. सिरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा से आने वाली बसों का रूट भुवाणा चैराया, न्यू आरटीओ आॅफिस, प्रतापनगर से ठोकर चैराया ,सेवाश्रम चैराया,झडाव नर्सरी ,सब्सििटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा। तथा रोडवेज की बसें रेतीस्टेण्ड से पारस चैराया से उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी।

8. सरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा, जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चैराया, रेतीस्टेण्ड हाडीरानी चैराया, झडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराहा, न्यू आरटीओ आॅफिस,भुवाणा चौराहा होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चैराया,जडाव नर्सरी,एकलिंगपुरा चौराहा,प्रतापनगर चैराया न्यू आरटीओ आॅफिस,भुवाणा चैराया होते हुये रहेगा।

9. अहमदाबाद, डुॅगरपुर, बाॅसवाडा से आने वाली बसों का रूट पारस चैराया रेतीस्टेण्ड सबसिटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें पारस चौराहा से उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी। बाॅसवाडा, डुॅगरपुर, अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चैराया, गोर्धनविलास होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से रेतीस्टेण्ड,पारस चैराया,गोर्धनविलास होते हुये रहेगा।

10. झाडोल फलासिया की तरफ से आने वाली बसों का रूट महाकालेष्वर तक तथा यही से पुनः जाएगी

11. रोडवेज की बसें सुरजपोल देहलीगेट चेतक कोर्ट चैराया की तरफ नहीं आयेगी व नहीं जायेगी।

अतः आमजनों को सूचित किया जाता है कि यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करावें।

Related post