हेंडीक्राफ्ट व्यवसायी से लूट करने के आरोप में 2 बदमाश गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने दो बदमाशो को एक हेंडीक्राफ्ट व्यवसायी को पिस्टल की नोक पर लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि हेंडीक्राफ्ट व्यवसायी सोहिल खान निवासी अम्बामाता का गाँधी नगर में हेंडीक्राफ्ट का व्यवसाय है. 17 फरवरी को जब वह दुकान बंद करके जा रहा था तभी दो गाड़ियों पर आये चार बदमाशो ने पिस्टल दिखा डरा धमका कर सोहिल से 20,000 रूपये लूट लिए.
प्रार्थी द्वारा दो आरोपियों की पहचान हो गई जिसके बाद अम्बामाता थाना टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद इस्माइल उर्फ़ बड़ा मेवाती और इरफ़ान पठान को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस्माइल के पास से एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी इस्माइल उर्फ़ बड़ा मेवाती हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ 10 मामले दर्ज है.