मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने किया महाराष्ट्र पुलिस के 3 पुलिसकर्मियों का सम्मान

 मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने किया महाराष्ट्र पुलिस के 3 पुलिसकर्मियों का सम्मान

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराष्ट्र के पालघर के तीन पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया जिन्होंने करीब दो वर्ष पहले अपने माँ बाप से बिछड़ी दो बच्चियों को सुरक्षित उदयपुर पहुँचाया था. बच्चियों के माता पिता का तो पता नहीं लग पाया परन्तु दोनों बालिकाओं के पालन पोषण एवं पढाई का ज़िम्मा समाज ने ही ले लिया, अब दोनों कोमल और शीतल चुंडावत महिला मंडल बालिका ग्रह में अध्यनरत है.

इन बच्चियों के रेस्क्यू के दौरान महाराष्ट्र रेलवे पुलिस की पूजा मेहर, योगिता वाईकर और सुभाष डी राजन का सहयोग रहा । खासकर पूजा मेहर ने इन बच्चियों के प्रति एक बड़ी बहन और मां समान व्यवहार रखा और अपनी कर्तव्य का पालन करते हुए उदयपुर पुलिस विभाग से संपर्क और बाद में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा से संवाद कर इन बच्चियों की हर मदद की व मेवाड़ क्षत्रिय महासभा व बाल कल्याण समिति उदयपुर के सहयोग से एक वर्ष पूर्व उदयपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में इनका प्रवेश दिलाया.

आज यह दोनों बच्चियो कोमल और शीतल चुंडावत पढ़ाई कर रही है, हाल में हुई विद्यालय की खेल कूद प्रतियोगिता में इनको पुरस्कृत भी किया गया. पुलिसकर्मी पूजा मेहर, योगिता वाईकर और सुभाष डी राजन दोनों बच्चियों की स्थिति देखने के लिए उदयपुर आये थे.  

आज मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान द्वारा, क्षत्रिय विकास संस्थान सेक्टर 13 भवन में जिलाध्यक्ष, बाल विकास समिति ध्रुवकुमार कविया और डा केशर सिंह सारंगदेवोत क्षत्रिय महासभा शहर अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया, जिला प्रतिनिधि  भवानी प्रताप सिंह ताणा , महेंद्रनाथ चौहान, व महिला मोर्चा अध्यक्ष हंशा पुरावत के आथित्य में इन पुलिस कर्मियों को उपरना,शाल और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया

इस कार्यक्रम के उपरांत पूजा मेहर ने धन्यवाद ज्ञापित कर मेवाड़ की सभ्यता, संस्कृति और पुराने इतिहास आदि अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि वे मेवाड़ की इस मिट्टी की खुशबू को महाराष्ट्र जाकर सबको बताएंगी। उन्होंने कहा कि “जब मुझे बालिकाओं के उपनाम चूंडावत का पता चला तो मुझे किसी ने बताया कि ये सरनेम तो महाराणा प्रताप की धरती मेवाड़ पर महाराणा प्रताप व वीर शिवाजी महाराज के पूर्वजों की एक शाखा है, चूंडावत उन्ही में होता है” ।

तीनो पुलिस कर्मियों ने मेवाड़ की इस अनुभूति को कभी न भूलने वाला बताया।

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के चंद्रवीर सिंह करेलिया व भवानी प्रताप सिंह ताणा ने इन पुलिस कर्मियों को आश्वाशन दिया कि आप निश्चिन्त रहे अब ये बालिकाएं समाज की इस संस्थान की जिम्मेदारी है इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे ।

Related post