पत्नी और 4 बच्चो को मार, पिता ने भी की आत्महत्या
उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के झाडोली के पास गोल नेडी गाँव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के 6 लोगो की लाशे मिलने से सनसनी फ़ैल गई. मरने वालो में माता पिता के साथ उनके 4 मासूम बच्चे है.
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मना जारहा है. पुलिस को आशंका है कि पिता ने अपने बच्चे और पत्नी को मार खुद आत्महत्या कर ली.
मृतकों में प्रकाश (40), उसकी पत्नी दुर्गा (35) तीन बच्चे गणेश (5), पुष्कर (4), रोशन (2) और 4 माह का गंगाराम है. पुलिस ने बताया कि युवक प्रकाश और उसके तीन बच्चे फंदे से लटके हुए थे जबकि उसकी पत्नी और सबसे छोटा बेटा ज़मीन पर पड़े हुए थे.
इस ह्रदय विदारक घटना के बाद हर कोई स्तब्ध था. पुलिस अधिकारीयों ने मौके पर पहुँच शवो को मोर्चरी पहुँचाया.
जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश आर्थिक रूप से परेशान था, कई महीनो से बीमार होने की वजह से काम नहीं कर पाता था, संभवतः इसी कारण मानसिक तनाव में आकर अपनी और अपने परिवार की जीवनलीला समाप्त कर ली.