पेसिफिक एम.बी.ए. के सात छात्रों का फर्स्ट इण्डिया एवं मुम्किंस में प्लेसमेन्ट
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के दो छात्रों का फस्र्ट इण्डिया न्यूज इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड एवं 6 छात्रों का मुम्किंस में चयन हुआ है।
इसमें प्रांजल माहेश्वरी व विशाल भाई का फस्र्ट इण्डिया न्यूज इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड कम्पनी में चयन हुआ। मुम्किंस कम्पनी में हिंमाशु चैबीसा, पूजा, प्रियांशी पोखरना का मैनेजमेन्ट ट्रेनी और जय सोनी, विपुल जैन और गगनदीप सिंह का रिटेल ट्रैनी के रूप में चयन हुआ।
फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट की डीन. प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्लेसमेन्ट सेल के सतत् प्रयासों से पेसिफिक के छात्र-छात्राओं का प्लेसमेन्ट भारत की श्रेष्ठ कम्पनियों में होता रहा है।
फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के हेड ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट डा. नरेन्द्र सिंह चावड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एम.बी.ए. के बेच 2022-23 में द्वितीय वर्ष के छात्रों हेतु प्लेसमेन्ट कि प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी भारत की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने पेसिफिक फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट में केंपस इंटरव्यू के लिए निम्न कम्पनियों आईसीआईसीआई बैंक, एक्सीस बैंक, कार्वी, रिलायंस जिओ, जेमिनी कोर्प, आईटीसी, अस्ट्रल पाईप, अलीबाबा, वैभव निधि, फ्लीट गार्ड आदि शामिल होने जा रही हैं और इनमें से अनेक कंपनियों में विभिन्न पदों हेतु पेसिफिक विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।