Digiqole Ad Digiqole Ad

दर्शन करने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने लिया चपेट में, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

 दर्शन करने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने लिया चपेट में, नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

सुखेर थाना क्षेत्र में बीती रात महाशिवरात्रि के अवसर पर एकलिंगजी दर्शन करने जा रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया. घायल को नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारीयों ने अस्पताल पहुँचाया.

जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय मांगीलाल निवासी पालड़ी बड़गांव अपने परिवार के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन करने जा रहा था तभी एकतरफा यातायात होने के कारण सामने से आरहे ट्रक की चपेट में आगया. घटना के दौरान नागरिक सुरक्षा की टीम एकलिंग जी तालाब पर तैनात गोताखोर की गश्त का जायजा ले कर कार्यालय लौट रहे थे, सड़क पर घायल मांगीलाल को देख उन्होंने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया.

यातायत एकतरफा होने के कारण टीम की गाड़ी भी फस गई परंतु फायर फाइटर पायलट कैलाश मेनारिया की सूझबूझ से वाहन को करीब 2 किलोमीटर रिवर्स में ले जाया गया और मांगीलाल को अनंता हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इस रेस्क्यू में बालमुकुंद मीणा, रमाकांत चौबीसा, कपिल सालवी, सोनू सरदार एवं कांस्टेबल रामजीलाल (पुलिस थाना हिरण मगरी) की अहम भूमिका रही.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *