करंट लगने से युवक की मौत


सुखेर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवा परिजनों को सौंपा दिया है.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से करौली निवासी अरुण जाटव (22) गांधीनगर क्षेत्र में किराये पर रहता था, हादसा तब हुआ जब अरुण छत पर कपड़े धोते हुए पानी निकासी के पाइप में कचरा अटक गया तो वह लोहे के सरिये को पाइप में डाल साफ़ करने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक लोहे का सरिया घर के करीब से जा रही 33 केवी की लाइन को छु गया जिससे अरुण को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
अरुण अमेज़न कंपनी में काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया एवं शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा.