दम तोड़ता कोरोना – आज 12 पॉजिटिव केस
लगातार कमज़ोर होते कोरोना के बीच आज उदयपुर में 12 पॉजिटिव केस सामने आये जिसमे 7 शहरी और 5 ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज़ मिले.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज 449 सैंपल लिए गए थे जिसमे 447 नेगेटिव आये, जिसमे 7 नए केस है. अब तक के आंकड़ो के अनुसार उदयपुर जिले में कुल 74126 पॉजिटिव रोगी मिले है जिसमे से 73150 पूरी तरह ठीक भी हुए है.
डॉ खराड़ी ने बताया कि अब तक कुल 775 मौतें भी हुई है हालाँकि अब पॉजिटिव कसे लगातार कम हो रहे है पर सावधानी और एहतियात ज़रूरी है. उदयपुर शहर में कुल 201 एक्टिव केस है और 187 मरीज़ होम आइसोलेट है.