एसीबी की कार्यवाही: 4 लाख की रिश्वत के आरोप में जीएसटी के अतिरिक्त कमिश्नर और दलाल सहित 5 गिरफ्तार
एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) जयपुर स्थित विशेष टीम ने आज रविवार को उदयपुर और भीलवाड़ा में कार्यवाही करते हुए जी.एस.टी के अतिरिक्त कमिश्नर मोहम्मद हुसैन अंसारी और उसके दलाल नीलेश अग्रवाल को उदयपुर स्थित निवास पर 4 लाख रूपये रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार किया है. साथ ही भीलवाड़ा में एक अन्य अधिकारी एवं दलालों सहित कुल 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जी.एस.टी वृत भीलवाड़ा में टैक्स चोरी का एक बड़ा रेकेट चलाया जा रहा है जिसमे कर-विभाग के अनेक अधिकारी कर्मचारी और प्राइवेट व्यक्तिओ द्वारा मिलीभगत करके सरकार को करोड़ो की राजस्व हानि पहुंचा रहे है.
जिसपर एसीबी विशेष अनुसन्धान इकाई के अतिरिकित पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेत्रत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया एवं आज रविवार 27 फरवरी को पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण एवं एसीबी की विशेष टीमों द्वारा उदयपुर एवं भीलवाड़ा में कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त कमिश्नर मोहम्मद हुसैन अंसारी निवासी मुर्शिद्नगर सेक्टर 12 और नीलेश अग्रवाल निवासी पानेरियों की मादडी से 4 लाख रूपये रिश्वत लेते देते को उनके निवास से गिरफ्तार किया.
प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर कर अधिकारी वृत भीलवाड़ा दिनेश टेलर निवासी प्रतापनगर उदयपुर, राजमल उर्फ़ राजू निवासी कमला विहार भीलवाडा, लक्षमण अग्रवाल निवासी आर सी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा को भी निरुद्ध किया एवं इनसे पूछताछ जारी है.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम एन के निर्देश पर सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है एवं संदिग्धों के ठिकानो पर तालाशी ली जा रही है
एसीबी महानिदेशक भगवान् लाल सोनी ने अपील की है कि एसीबी का टोल फ्री नंबर 1064 और whatsapp number 9413502834 पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना योगदान दें, एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी सहायता करेगी. एसीबी राज्य कर्मियों के साथ साथ केंद्र सरकार के कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है.