NRI महिला से करोड़ो की धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त गिफ्तार

 NRI महिला से करोड़ो की धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त गिफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने ही रिश्तेदार से करोड़ो की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सुमन नलवाया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उन्होंने अभियुक्त गिरीश मेहता जो की उनका रिश्तेदार है के साथ मिल कर बेदला में सनशाइन बिल्ड क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक ज़मीन खरीदी जिसमे सुमन नलवाया ने 45 लाख रूपये निवेश किया. बाद में भूमि का बंटवारा नहीं होने से भूमि को कम्पनी हस्तांतरण के ज़रिये शांतिलाल मेहता से मय ब्याज राशी प्राप्त करने की शर्त पर बेच दी.

अभियुक्त गिरीश मेहता ने इस लेन  देन से 1.95 करोड़ रूपये प्राप्त किये जिसमे सुमन नलवाया का भी हिस्सा था पर गिरीश मेहता ने नहीं दिया. इस प्रकार अभियुक्त ने रिश्तेदारी का फायदा उठा कर धोखा किया. सुमन नलवाया ने इस सम्बन्ध में सुखेर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा कार्यवाही की मांग की.

सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह राठोड के नेत्रत्व में टीम ने अभियुक्त गिरीश मेहता निवासी अम्बाव्गढ़ को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. मामले में अग्रिम अनुसन्धान जारी है

Related post