इलेक्ट्रोनिक कांटे के असत्यापित उपयोग करते ज्वेलरी स्टोर पर हुई कार्यवाही
उदयपुर, 8 अप्रेल। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विधिक माप विज्ञान के उपनियंत्रक रामचन्द्र त्रिपाठी ने रेजीडेंसी रोड स्थित एरो गोल्ड ऑरनामेंट प्रा.लि. की जांच की।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़ ने बताया कि इस दौरान फर्म द्वारा 3200 ग्राम का एक इलेक्ट्रोनिक कांटा असत्यापित उपयोग में लेते पाया गया। इस प्रकार अनियमितता मिलने पर फर्म के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।