प्रथम वेतन बिल बनाने के लिए अध्यापक से मांगी रिश्वत, कनिष्ट सहायक गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर टीम ने शिक्षा विभाग में कार्यरत कनिष्ट सहायक को एक नव नियुक्त अध्यापक से 2500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.
एसीबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज कुमार पाटीदार निवासी पडवा तहसील सागवाड़ा हाल कनिष्ट सहायक कार्यालय पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भोजातो का ओड़ा, ब्लाक दोवड़ा ज़िला डूंगरपुर ने अध्यापक हेमंत परमार से 5000रु रिश्वत की राशि उनके पे मेनेजर पर डाटा अपलोड करने व जून जुलाई माह का प्रथम वेतन बिल बनाने के एवज में मांगी.
नव नियुक्त अध्यापक ने डूंगरपुर एसीबी को शिकायत की जिसके बाद एसीबी द्वारा मांग सत्यापन कार्यवाही की गई, सत्यापन के दौरान आरोपी 4000 पर सहमत हुआ और 1500 भी प्राप्त किये. दिनांक 2 अगस्त पुलिस उप अधीक्षक (एसीबी ) हेरम्ब जोशी के नेत्रत्व में ट्रेप कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी मनोज कुमार द्वारा परिवादी से 2500 रु रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया.
एसीबी टीम: गजेन्द्र गुर्जर सहायक उप निरिक्षक, हेड कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद, करण सिंह, नारायण लाल (स प्र अ ) , कांस्टेबल ध्रीन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, बाबूलाल, वीर विक्रम सिंह, जीतेन्द्र कुमार.