अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान: डबोक और घासा थाना इलाकों में कार्रवाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार उदयपुर जिले में भी एसपी विकास शर्मा द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अवैध पत्थर खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर, एक कम्प्रेसर मशीन, एक ट्रक एवं एक जेसीबी मशीन को मय तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
एसपी विकास शर्मा द्वारा अवैध खनन के खिलाफ़ चलाये गये अभियान के तहत मुकेश सांखला अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं वृत्ताधिकारी मावली के नेतृत्व में योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी डबोक द्वारा टीम का गठन कर अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना डबोक की टीम द्वारा मौजा भैसडा कला व गुडली में अवैध खनन व परिवहन करने वाले एक जेसीबी मशीन, एक ट्रेक्टर, एक कम्प्रेसर मशीन व एक ट्रक को पकडा गया।
अभियुक्त राजु पिता मांगी लाल भील निवासी भैसडा खुर्द थाना डबोक जिला उदयपुर, जेसीबी चालक जगदीश पिता प्रकाश चन्द माली निवासी करणपुर थाना वल्लभनगर, ट्रेक्टर चालक भैरु लाल पिता तुलसी राम निवासी बैरण थाना देलवाडा जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही वाहनों व मशीनो को जब्त किया। प्रकरण का अनुसंधान व अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी प्रकार पुलिस थाना घासा द्वारा भी अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।