प्रवासी भारतीय बच्चो ने सिखा गणगौर नृत्य: रॉकवुड्स इन्टरनेशनल में हुआ स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम

 प्रवासी भारतीय बच्चो ने सिखा गणगौर नृत्य: रॉकवुड्स इन्टरनेशनल में हुआ स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम

ए-सी-टी. युनिवर्सल दुबई द्वारा रॉकवुड्स इन्टरनेशनल स्कूल में 1 अगस्त को स्टूडेन्टस एक्सचेन्ज प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमे दुबई व अमेरिका में पढ़ रहे बच्चों ने नृत्य विदुषी रोहिनी अनंत द्वारा भरतनाट्यम कार्यशाला में हिस्सा लिया । इन बच्चों ने राजस्थानी नृत्य गणगौर को भी सिखा।

ए.सी.टी. युनिवर्सल के निदेशक अलोक शर्मा के अनुसार इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रवासी भारतीय बच्चों में भारतीय लोक संस्कृति के प्रति लगाव जगाना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Related post