छात्र संघ चुनाव: लिंगदोह कमेटी नियमों का उल्लंघन किया तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

 छात्र संघ चुनाव: लिंगदोह कमेटी नियमों का उल्लंघन किया तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय इस वर्ष होने वाले छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी के नियमों की सख्ती से पालना करवाएगी और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित काउंसिल ऑफ़ डीन्स (सीओडी) की बैठक में लिया गया।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में अनुशासन एवं आचार संहिता की पालना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय परिसरों में जहां-जहां पोस्टर चिपकाए गए हैं, बैनर फ्लेक्स लगाए गए हैं उन सब की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। संबंधित प्रत्याशी को सूचित करके उन्हें हटवाने के लिए कहा जाएगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि संबंधित छात्र पोस्टर बैनर नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जो प्रत्याशी पोस्टर छपवायेगा उनका नाम एवं मुद्रित पोस्टर की संख्या अंकित होनी चाहिए। इस संबंध में छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से जिला कलेक्टर को भी एक पत्र लिखा जा रहा है कि शहर के किसी भी हिस्से में यदि पोस्टर बैनर लगे मिले उनको हटवाने और सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।बैठक में यह भी तय हुआ कि 14 अगस्त के बाद नए प्रवेश नही होंगे।

बैठक में रजिस्ट्रार सी आर देवासी, वित्त नियंत्रक सुरेश जैन, परीक्षा नियंत्रक डॉ आर सी कुमावत, प्रबंध अध्ययन संकाय के निदेशक प्रो हनुमान प्रसाद, चीफ वार्डन प्रोफेसर मंजू बाघमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत, वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर पीके सिंह, विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो सीपी जैन, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सीआर सुथार, विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आनंद पालीवाल, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीएल वर्मा, कम्प्यूटर सेंटर के निदेशक डॉ अविनाश पवार उपस्थित थे

Related post