रेडिएन्ट एकेडमी ने किया कक्षा दसवीं के छात्रो को पुरस्कृत

 रेडिएन्ट एकेडमी ने किया कक्षा दसवीं के छात्रो को पुरस्कृत

रेडिएन्ट एकेडमी ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन करने हेतु बोर्ड मे 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 105 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियो को उपरना पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर रेडिएन्ट एकेडमी के निदेशक कमल पटसारिया ने विद्याथियों को जेईई व नीट परिक्षा मे सफल होने के टिप्स बताये एवं उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्थान के निदेशक जमूब जैन ने बताया कि अभी तक रेडिएन्ट एकेडमी 15 से अधिक स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियो ने प्रवेश लेकर जेईई व नीट की तैयारी शुरू कर दी है।

इस अवसर पर एम.डी.एस स्कूल के संस्थापक आर. सी. सोमानी व पुष्पा सोमानी मुख्य अतिथी रहे व रेडिएन्ट के निदेशक मे नितिन सोहाने व शुभव गालव ने विद्यार्थियो को शुभकामनाऐं दी एवं शिक्षको में युगांशु व अनिल गौतम उपस्थित रहे।

Related post