आईएमए एवं डर्माडेंट क्लिनिक द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की उदयपुर शाखा एवं डर्माडेंट क्लिनिक द्वारा आज 8 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अपने सामाजिक सरोकार को बखूबी निभाते हुए शहर के 51 रक्तवीरो ने इसमें हिस्सा लिया.
लोकमित्र ब्लड बैंक के सहयोग से हुए इस रक्तदान शिविर के बारे में बताते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ आनंद गुप्ता ने कहा कि चिकत्सको द्वारा निरंतर समाज सेवा के कार्य आयोजित किये जाते है, इस शिविर का भी यही उद्देश्य था कि ज़रूरतमंदों तक रक्त पहुँच सके ताकि किसी की जान बच सके.


आईएमए के सचिव डॉ प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए आईएमए के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, पहले रक्त दाताओं की जांच की गई फिर डोनेशन प्रक्रिया पूरी की गई.




इस मौके पर डॉ भगराज चौधरी, हेमंत प्रजापत, दीप सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे.