राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पुनिया ने किया खेलगांव का निरीक्षण

 राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पुनिया ने किया खेलगांव का निरीक्षण

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर की अध्यक्ष कृष्णा पुनिया ने महाराणा प्रताप खेल गांव में संचालित खेलकूद गतिविधियों का निरीक्षण किया. पुनिया ने तरणताल, स्क्वाश कोर्ट, स्केटींग रिंग, निर्माणाधीन मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम, स्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, प्रस्तावित स्थेटींक ऐथेलेटीक ट्रेक का मैदान, बास्केट बल, टेनिस, शूटिंग रेंज, तिरंदाजी मैदान इत्यादि मैदानों का निरीक्षण किया।

खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पुनिया ने तरणताल पर अभी हाल ही में राज्य स्तररीय तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाडियों एवं तैराको द्वारा जनरल चैम्पियनषिप प्राप्त करने वाले तैराकों को एवं इनके प्रशिक्षक महेश पालीवाल को शुभ कामनाए एवं बधाई प्रेषित की।

इसके पश्चात पुनिया द्वारा मल्टीपरपज इण्डोर हाॅल के निर्माण कार्य को शीग्र पूर्ण करने हेतु आर.एस.आर.डी.सी के अध्किारियों एवं इसकी निर्माण कम्पनी मीड इण्डिया कम्पनी के निदेशक को निर्देशित किया। साथ ही आश्वस्त किया कि इस कार्य हेतु बकाया बजट राशि भी समय-समय पर उपलबध करवा दी जायेगी. इस पर मिड इण्डिया कम्पनी के निदेशक ने आगामी 10-11 माह के अन्तराल कार्य पूर्ण करने का वादा किया।

कृष्णा पुनिया ने सात करोड की लागत से निर्माणाधिन अंतर्राष्ट्रीय सिंथेटीक एथेलेटीक ट्रेक के निर्माण हेतु भी आवश्यक निर्देष प्रदान कर इसकी कार्य योजना हेतु जिला कलक्टर महोदय के साथ बैठक रखने हेतु खेल अधिकारी को निर्देश दिये।

इस मौके पर महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के सदस्य सचिव शकील हुसैन, आर.एस.आर.डी.सी के अधिकारी एवं नगर विकास प्रन्यास के अधिकारी मौजूद थे।

Related post