टीडी थाना पुलिस की कार्यवाही: अवैध शराब तस्करी करते 2 गिरफ्तार
टीडी थाना पुलिस ने करीब 6 लाख रूपये की अवैध शराब परिवहन करते 2 लोगो को गिरफ्तार किया है एवं उनके कब्ज़े से 133 कार्टून शराब एवं पिकअप जब्त की है. पुलिस थाना टीडी की 15 दिन में अवैध शराब तस्करी केखिलाफ यह दूसरी बडी कार्यवाही है.
जानकारी के अनुसार टीम को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी जिसपर थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में टीम ने एनएच 48 पर नाकाबंदी शुरू की, इसी दौरान एक पिक अप आते दिखी जिसे रुकने का ईशारा किया तो चालक ने नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया.
पुलिस टीम ने हवाई फायर करते हुए पीछा किया पर जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो टीम द्वारा पिक अप के टायर पर फायर किया गया जिससे टायर फटने से पिक अप रोकनी पड़ी,दोनों अभियुक्तों को भागने का प्रयास करते हुए टीम ने दबोचा.
दोनों पकडे गए अभियुक्तो का नाम कैलाश पिता चुन्नीलाल निवासी नान्दवेल फला तालाब का कुआ, डबोक जिला उदयपुर व खंगाराराम पिता सवाईराम निवासी लौहारवा थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर बताया. पिक अप के अंदर राजस्थान निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के कुल 133 कार्टून मिले जिनको मय पिकअप जब्त किया गया, शराब की कीमत करीब 6 लाख रूपये बताई जा रही है.