भूपालपुरा: अवैध शराब परिवहन करते लोडिंग टेम्पो जब्त, 1 गिरफ्तार

 भूपालपुरा: अवैध शराब परिवहन करते लोडिंग टेम्पो जब्त, 1 गिरफ्तार

भूपालपुरा थाना पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच की टीम ने बुधवार 14 सितम्बर को एक लोडिंग टेम्पो में से अवैध शराब बरामदी की है.

थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि लोडिंग टेम्पो शास्त्री सर्किल के तरफ से जा रहा था तभी  पुलिस द्वारा रोक तलाशी ली गई तो उसमे करीब 112 कार्टून अवैध शराब मिली, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

इस कार्यवाही में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच के कांस्टेबल हरेंद्र सिंह और चंद्र कुमार एवं भोपालपुरा थाने के  कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही.  

Related post