एकलिंगपुरा की पहाड़ी पर मिला नर कंकाल
सविना थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा में आज सुबह एक पहाड़ी पर नर कंकाल मिला, घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया. पुलिस एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची एवं साक्ष्य आदि एकत्रित कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाले कुछ ग्राम वासियों ने आज सुबह पहाड़ी पर बकरियां चराते हुए कंकाल देखा तो तुरंत सुचना दी. पुलिस के अनुसार प्रथम दिष्ट्या कंकाल पुरुष का ही प्रतीत होता है, हालाँकि इसके बारे में पुख्ता जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगी.
एडिशनल एस पी अनंत कुमार, डिप्टी जरनैल सिंह, सविना थानाधिकारी रविन्द्र चारण आदि मौके पर पहुंचे और अनुसन्धान हेतु दिशा निर्देश दिए.