उदयपुर में आज 673 पॉजिटिव, एक कोरोना पॉजिटिव वृद्धा की मौत भी
उदयपुर जिले में आज कोरोना के 673 मामले सामने आये है. पिछले तीन दिनों के बाद आज फिर से संक्रमितो की संख्या में वृद्धि हुई है, 22 जनवरी को 767 पॉजिटिव थे उसके बाद से प्रतिदिन 500 से कम पॉजिटिव मामले आरहे थे. साथ ही एक कोविड पॉजिटिव 81 वर्षीया वृद्ध महिला की मौत की भी सूचना मिली है.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज जिले में 3148 टेस्ट किये गए जिसमे 673 पॉजिटिव आये है. इनमें शहरी क्षेत्र में 360 और ग्रामीण क्षेत्र में 313 पॉजिटिव है.
डॉ दिनेश खराड़ी ने जानकारी दी कि 25 जनवरी को पेसिफ़िक हॉस्पिटल में भर्ती एक 81 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु हो गई, वे कोरोना पॉजिटिव थी साथ ही दूसरी बिमारियों से भी ग्रसित थी. इसके साथ ही जिले में कोरोना से अब तक 760 लोगो की मृत्यु हो चुकी है.
आज के आंकड़ो को मिला कर अब तक उदयपुर जिले में 67819 पॉजिटिव केस आये है जिसमे से 62888 पूरी तरह ठीक भी हुए है