9वी कक्षा की छात्रा के साथ उसी स्कूल के 12वी के दो छात्रों ने किया रेप


उदयपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एक 9वी कक्षा की छात्रा को उसी के स्कूल के 12वी कक्षा के दो छात्रों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही दोनों आरोपी फ़िलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
जानकारी के अनुसार, मामला 24 जनवरी का है जब छात्रा को स्कूल के लंच ब्रेक में दोनों आरोपी बहला फुसला कर घुमने के बहाने से जंगल में ले गए और जबरन बलात्कार किया, स्कूल की छुट्टी के समय आरोपी पीड़ित छात्रा को उसके घर के सामने छोड़ कर भाग गए. बदहवास छात्रा ने अपने पिता को आपबीती सुनाई तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए.
छात्रा के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश कर रही है. मंगलवार को डीएसपी राकेश कुमार शर्मा एवं बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह भी हॉस्पिटल पंहुचे.