राहगीर से लूटपाट के आरोप में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 राहगीर से लूटपाट के आरोप में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

अम्बामाता थाना पुलिस ने राहगीर से स्कूटी लूट कर भागने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रार्थी ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक बदमाश ने उससे पैसे मांगे, नहीं देने पर स्कूटी लूट कर ले गया. टीम द्वारा बताये गए हुलिए के अनुसार आसूचना एवं तकनिकी अनुसंधान द्वारा बदमाश की पहचान की गई.

अभियुक्त मोईन खान उर्फ़ दुर्री निवासी मल्लातलाई को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कुल 17 प्रकरण दर्ज है. अभियुक्त से स्कूटी बरामद कर दी गई है.

टीम: डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित, रामनाथ सिंह स उ नि, कांस्टेबल श्रवण कुमार    

Related post