रॉकवुड्स में ‘फ्रेन्डस फॉरएवर’ कार्यक्रम आयोजित
अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते है और अच्छे जीवनयापन करना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, इसी सोच को चरितार्थ करते हुए रॉकवुड्स स्कूल में फ्रेन्डस फॉरएवर कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के एन्वायर मेन्टल क्लब की ओर से किया गया। विद्यार्थियों को ‘धरोहर’ नामक की संस्था से लगभग 2500 पौधे उपलब्ध करवाए जिन्हें विद्यार्थी अपने घरों के आस-पास लगाएंगे जिसकी उचित देखभाल कर हर 15 दिन में इसकी फोटो भेजनी होगी। जिसका प्रंजेनटेशन देना होगा, वहीं छोटे बच्चे चार्ट पर बनाकर पौधे के विकास के बारे में बताएंगे।
‘फ्रेन्डस फॉरएवर’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरोहर संस्था के मुख्य अधिकारी श्रीमान् केतन भट्ट थे। कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती अंजला शर्मा, रॉकवुड्स इंटरनेशनल प्राचार्या डॉ वसुधा नील मणि, उपप्राचार्या श्रीमती रेणु राठौड़, एवं श्रीमान् जय सिंह उपस्थित थे।