सीडलिंग में हेरिटेज कार्यशाला का आयोजन
सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सापेटिया में 4 मई 2023 को विद्यालय के हेरिटेज क्लब के तत्वाधान में उदयपुर हेरिटेज क्लब एवं थर्ड स्पेस की सहभागिता से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रयोगशाला सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों हेतु थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को काला के क्षेत्र में प्रदत्त धरोहर से परिचित करवाते हुए उनमें छिपी कला को बाहर निकालना।
विद्यार्थियों के एक ग्रुप ने लुप्त होती कशीदाकारी (पैच वर्क) को सीखा साथ ही कपड़े पर पैच वर्क के अपने हुनर को दिखाया वहीं विद्यार्थियों के दूसरे ग्रुप ने चित्रकारी के एक भाग डूडल आर्ट को सीखा तथा श्वेत पट्ट पर डूडल आर्ट उकेरा।
थर्ड स्पेस के सदस्यों ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा किया गया आज का प्रयास उनकी शहर में निर्माणाधीन इमारत में चित्रित किया जाएगा। थर्ड स्पेस द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से हटकर कला को उभारने का, निखारने का एक सराहनीय प्रयास विद्यालय में किया गया जिसे विद्यालय के चेयरमैन हरदीप बक्शी द्वारा प्रशंसित किया गया तथा विद्यार्थियों को भारतीय प्राचीन गौरवमयी संस्कृति तथा उसके विभिन्न तत्वों से परिचित करवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।